10 फ़ीसदी से अधिक शिक्षकों के नाम और पता में है त्रुटि, इन शिक्षकों की कॉउंसलिंग मे हो रही है काफ़ी दिक्कत
साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन चल रहा है पिछले 1 अगस्त से शहर के आईसीसी केंद्र में शिक्षकों का वेरिफिकेशन हो रहा है पहले दिन गुरुवार को तो आवंटित 150 स्लॉट में 145 शिक्षक आए मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया
मंगलवार तक करीब 1200 सत्यापन हो चुके हैं इसमें लगभग 10 फ़ीसदी यानी 120 शिक्षकों के किसी न किसी प्रमाण पत्र में कुछ त्रुटि मिली है किसी के नाम में तो किसी के पैसे में आदि इनका सत्यापन तो रुक गया है मुख्यालय की ओर से एक और मौका मिलेगा हर दिन सत्यापन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मौजूद रहते हैं
सत्यापन शांतिपूर्ण चल रहा है 6000 शिक्षकों का सत्यापन होना है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि 1 अगस्त से प्रतिदिन सुबह 9:00 से साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के ओरिजिनल प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो रहा है 5 सीटों में काम हो रहा है 5 दिनों में करीब 1350 स्टॉल
पहले दिन 150 2 अगस्त को 200 एवं उसके बाद 3 अगस्त से प्रतिदिन 250 स्टॉल आ रहे हैं उपस्थित नहीं रहने या ओटीपी नहीं आने के कारण पांच का सत्यापन नहीं हो पाया है मंगलवार को 250 में 240 एडमिट हुए हैं