बहुत जल्द 15 हजार की संख्या में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लाइब्रेरियन की होगी बहाली सरकार ने इसकी तैयारी की शुरू
शिक्षा के क्षेत्र में लाइब्रेरी का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है लाइब्रेरियन की बहाली के लिए जल्दी ही पहल की जाएगी बिहार सरकार की ओर से लगातार नौकरी दी जा रही है यह बातें सोमवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन राज्य कमेटी की ओर से बिहार विधान परिषद स्थित सभागार में पुस्तकालय दिवस पर कहीं
समझ में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में जल्दी लाइब्रेरियन की बाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसकी विभाग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से यह बहाली की जाएगी
मंत्री जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी कई वर्षों से लाइब्रेरियन की बहाली नहीं हुई है बड़ी संख्या में सरकार लाइब्रेरियन की बहाली माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में करने जा रही है इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है और सभी जिलों से लाइब्रेरियन के पदों की मांग भी की गई है
जानकारी के अनुसार बताया गया कि लाइब्रेरियन का नोटिफिकेशन सरकार अक्टूबर नवंबर में जारी कर सकती है इसमें लगभग सीटों की संख्या 15000 से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है
लाइब्रेरियन की नियुक्ति भी बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा के आधार पर ली जाएगी