Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

कॉउंसलिंग हेतु मोबाइल पर massage नहीं आने पर शिक्षक न हो परेशान, शिक्षा विभाग कि इस वेबसाइट पर क्लिक कर अपना स्लॉट देखकर स्क्रीनशॉट लेकर शिक्षक जाए कॉउंसलिंग सेंटर पर, नहीं होंगी कोई परेशानी 

By admin Aug 2, 2024
News Publisher

कॉउंसलिंग हेतु मोबाइल पर massage नहीं आने पर शिक्षक न हो परेशान, शिक्षा विभाग कि इस वेबसाइट पर क्लिक कर अपना स्लॉट देखकर स्क्रीनशॉट लेकर शिक्षक जाए कॉउंसलिंग सेंटर पर, नहीं होंगी कोई परेशानी 

 

1 अगस्त राजभर में 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया सभी जिलों के आरसीसी सेंटर पर शुरू कर दी गई है पहले दिन 6591  शिक्षकों ने सफलतापूर्वक अपनी काउंसलिंग पूरी कार्रवाई

राजभर में बहुत सारे शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें काउंसलिंग स्टॉल के लिए मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है मैसेज के नहीं आने से शिक्षक काफी परेशान हैं शिक्षा विभाग ने इस संबंध में कहा है कि मैसेज नहीं आने वाले शिक्षक परेशान ना हो इन्हें स्टॉल की जानकारी शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपने स्टॉल की जानकारी ले लें और उसका स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल में लेकर काउंसलिंग केंद्र पर जाएं वहां उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी

बिहार में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग आज शुरू हो गई. इसमें शामिल होने वाले शिक्षकों की पहचान आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन और फोटो से की जाएगी. काउंसलिंग जिले के डीआरसीसी कार्यालयों में होगी.

इसका आयोजन 1 लाख 87 हजार नियोजित शिक्षकों के लिए किया जा रहा है. पहले काउंसलिंग दिन उच्च प्राथमिक शिक्षक और लाइब्रेरियन पदों के लिए होगी. काउंसलिंग सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी. शिक्षकों को स्लॉट की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी. तिथिवार स्लाटवार अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुख्यालय से होगा. डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन स्लॉट के अनुसार ही होगा. प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों से तय शेड्यूल का पालन करने का आग्रह किया गया है.

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में काउंसलिंग प्रक्रिया की सारी तैयारियों की समीक्षा थी. उन्होंने बताया था कि काउंसलिंग की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. काउंसलिंग जिले के डीआरसीसी में होगी. काउंसलिंग की मार्गदर्शिका भी जारी की गई है.

प्रत्येक स्लॉट में होंगे छह शिक्षक

मागदर्शिका के अनुसार, काउंसलिंग के पहले दिन गुरुवार को प्रत्येक स्लॉट में छह शिक्षक अभ्यर्थी होंगे. स्लॉटवार अभ्यर्थियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग की शुरुआती तिथियों में प्रत्येक जिले में कम से कम दो और अधिकतम पांच काउंटर होंगे. अभ्यर्थियों की हाजिरी के लिए एक अतिरिक्त काउंटर होगा.

काउंसलिंग का समय

नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पहला स्लॉट सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक, दूसरा 10.30 बजे से 12 बजे तक, तीसरा 12 से 1.30 बजे तक, चौथा 1.30 बजे से तीन बजे तक और पांचवां स्लाट तीन बजे से 4.30 बजे अपराह्न तक होगा.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *