स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए बनेगी रणनीति:-शिक्षा विभाग

News Publisher

स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए बनेगी रणनीति:-शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर जोड़ दिया गया

कार्यशाला में यह भी तय हुआ कि स्कूली शिक्षा में कर्मियों को दुरुस्त करने के लिए रणनीति तय कर कार्य योजना जल्द बनेगी कार्यशाला का उद्घाटन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ ने किया

शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी शिक्षण प्रशिक्षण आवश्यक है साथ ही गणित अंग्रेजी एवं हिंदी लेखन में दक्षता स्मार्ट कक्षाओं का उपयोग शारीरिक शिक्षक का उपयोग विद्यालयों को रोल मॉडल बनाना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समग्र विद्यालय विकास एवं दिव्यांग छात्रों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए

डॉ एस सिद्धार्थ ने कार्यशाला के विषय वस्तु की चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य है कि क्षेत्रीय पदाधिकारी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति में आ रही चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की जाए और इसके समाधान के संबंध में उनका मंतव्य प्राप्त किया जाए कार्यशाला में सचिन बैद्यनाथ ज्यादा विशेष सचिव सतीश चंद्राचार्य निदेशक प्राथमिक पंकज कुमार निदेशक माध्यमिक योगेंद्र सिंह एनसीईआरटी के निदेशक सज्जन और मध्यान भोजन निदेशक विनायक मिश्रा अपर सचिव संजय कुमार और अपर सचिव एवं निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी शामिल थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top