Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

सॉफ्टवेयर हो रहा है बार-बार फेल, शिक्षकों को हाजिरी बनाने में हो रही है काफी परेशानी

By admin Jan 29, 2025
News Publisher

सॉफ्टवेयर हो रहा है बार-बार फेल, शिक्षकों को हाजिरी बनाने में हो रही है काफी परेशानी

ए शिक्षकोष पोर्टल क्रैश होने से 27 जनवरी को राज्य भर के चार लाख शिक्षक हो गए अनुपस्थित, शिक्षकों को वेतन काटने का लग रहा है डर

इस शिक्षा कोष सॉफ्टवेयर में लगातार नई-नई समस्या आ रही है पीछे सोमवार को स्कूल खुलने के बाद पूरे राज्य में चार लाख 97572 शिक्षकों की उपस्थिति शून्य हो गई स्कूल में रहने के बावजूद भी अटेंडेंस नहीं बनने से शिक्षक दिनभर परेशान रहे 27 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 14 हजार शिक्षकों का अटेंडेंस बनाने के बावजूद भी नहीं बना

वहीं दूसरी ओर की शिक्षा पोर्टल से जुड़ी समस्या मंगलवार को भी नगर निगम सैक्रो स्कूल में देखने को मिला कुछ प्रधानाध्यापकों ने बताया कि सब कुछ होने के बावजूद अटेंडेंस अपलोड नहीं हो रहा है करीब आधे घंटे तक की स्थिति रही हमारे स्कूल का 15 से अधिक शिक्षकों का अटेंडेंस नहीं बना वहीं कई स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि इंटरनेट रहने के बावजूद भी एप्लीकेशन खोलने की समस्या बरकरार है सॉफ्टवेयर इतना स्लो है अटेंडेंस बनने में लगातार परेशानी हो रही है

विभाग की तकनीकी सूत्रों की माने तो ही शिक्षकोष पोर्टल पर क्षमता से अधिक डाटा लगातार अपलोड होने की वजह से या क्रश हो रहा है सोमवार को भी इसकी स्थिति बहुत ही खराब थी उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में अटेंडेंस बनाने को लेकर परेशानी हुई है इस शिक्षकोष के 27 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक राजभर के 75000 स्कूलों में मौजूद 544000 शिक्षकों में से चार लाख 97 हजार शिक्षकों का अटेंडेंस शून्य था जबकि 46000 शिक्षक छुट्टी पर थे इन समस्याओं के कारण शिक्षकों को काफी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *