कक्षा 9वी से बेटियों के ड्रॉप आउट की वजह तलाशी की शिक्षा विभाग की स्पेशल टीम
1 साल में 14729 लड़कियों ने कक्षा 9वी में नहीं लिया नामांकन इसकी जांच पड़ताल के लिए शिक्षा विभाग ने एक स्पेशल टीम की गठन की है अब यह स्पेशल टीम कक्षा 9वी में लड़कियों के नामांकन नहीं लेने के विभिन्न कारणों की जांच करेगी
आठवीं के बाद नवीन में बेटियों के ड्रॉप आउट की वजह तलाशी जा रही है जिले में सम्मिलिंग के तौर पर 20 स्कूलों का चयन किया गया है इस स्कूलों की छात्राओं के घर पर टीम जाएगी और हकीकत की तलाश करेगी
नीति आयोग के साथ मिलकर जिले में शिक्षा विभाग और पिरामल की टीम इस पर काम कर रही है जिले में पिछले 1 साल में 14729 बेटियों ने आठवीं के बाद नवमी में नामांकन नहीं दिया इस साल नवीन में नामांकन की प्रक्रिया अभी जारी है बेटियों के आठवीं के बाद ड्रॉप आउट को लेकर विभाग गंभीर है उन्हें स्कूल से जोड़ने और कर्ण का पता लगाकर उनके समाधान पर भी विचार करने का काम कर रहा है
जिले में इस पर काम कर रही टीम के नेतृत्वकर्ता ने बताया कि अभिभावकों से बात की जाएगी की क्या कारण है कि वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं ऐसा देखा गया है कि अगर बेटियां नामांकित लेती है तो बाद में इसको छोड़ देती है जबकि कई तरह के लाभ इन्हें कक्षा नवमी और दसवीं की कक्षा में दिए जा रहे हैं इन लबों से अभिभावकों के अवगत कराया जाएगा प्रारंभिक चरण में भी जिम्मेदारी के कारण स्कूल छोड़ने की बात सामने आई है शिक्षकों को भी जवाब दे ही दी जा रही है कि वह एक-एक बच्ची को चिकित्सा करें और स्कूल छोड़ने के कर्म को जाने सत प्रतिशत बच्चियों को स्कूल लाना लक्ष्य रखा गया है