BPSC  TRE 3  पेपर लीक कांड का कनेक्शन राज के पांच स्टेट से

News Publisher

BPSC  TRE 3  पेपर लीक कांड का कनेक्शन राज के पांच स्टेट से

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक की परीक्षा मामले का कनेक्शन का दायरा बढ़ता ही जा रहा है बिहार में पेपर लिखवा लेकिन इसमें शामिल साथिरों के संबंध कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं 2 दिन पहले ही ईओ की स्पेशल टीम में मामले में पांच लोगों को मध्य प्रदेश उज्जैन के नील गंगा थाना एरिया से गिरफ्तार किया पकड़े गए लोग नालंदा के नगर निशा के रहने वाले हैं इसमें एक महिला भी अरेस्ट हुई है यह लोग छुपाकर 15 मार्च से उज्जैन में ही रह रहे थे घटना के बाद से ही आर्थिक अपराध इकाई इनके लोकेशन पर काम कर रही थी और आखिरकार शनिवार को प्रदीप कुमार शिव कुमार उर्फ बिट्टू दोनों शाहपुर बलवा नाग निशा थाना के रहने वाले हैं उसके अलावा बदलो उर्फ संदीप कुमार गोसाई मैथ और तेज प्रकाश थाना कराए पर सरयू नालंदा को भी गिरफ्तार किया गया है इन लोगों के अलावा एक महिला भी स्थान में शामिल थी जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है

पांच राज्यों से है बिहार शिक्षक भर्ती पेपर ले

पेपर लिखकर कनेक्शन बिहार के अलावा चार राज्यों से जुड़ चुकी है जिसमें झारखंड बेंगल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल है अन्य लोग भी स्थान में शामिल है वह इन जगहों पर छुपे हो सकते हैं आर्थिक अपराध इकाई इस संबंध में बहुत सी जानकारी को गोपनीय रखती है अब पकड़े गए इन पांचों लोगों से पूछताछ के बाद कई और आज खुलने का अनुमान है कुछ सफेद पोस्ट लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं जिनकी पनाह में इस तरह का गेम चल रहा है

बंगाल के प्रेस से लीक हुआ था शिक्षक भर्ती का पेपर

विशाल का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि पेपर कांड से छापी जा रहे इसकी भी जानकारी उसे होती है यह सभी संभव हो सकता है जब डिपार्टमेंट के अंदर का कोई मिला हुआ हो पुलिस इस मामले में भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में लगी हुई है मेरी जानकारी के मुताबिक बंगाल के प्रेस से टीचर परीक्षा के पेपर इन जातियों के पास उपलब्ध हुए इस रैकेट को आकर पूरी तरह से आर्थिक अपराध दिखाई में खंगार लिया तो कई और गैंग की जानकारी मिल सकती है जो अंतर राज्य स्तर पर या इस तरह के डील करते हैं पकड़े गए अपराधियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद अभियान पर भी ले सकती है

पूरे घटनाक्रम के दौरान विशाल चरित्र चौरसिया रहा मास्टरमाइंड

किस में पुलिस ने मास्टरमाइंड विशाल चौरसिया को 15 मार्च को ही कर बिटिया से गिरफ्तार कर लिया था जिसमें कुछ अन्य लोगों की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी विशाल पेपर लीक करने के मामले में कितना साथी रहा कि उसकी सरिता उड़ीसा की इंजीनियरिंग पेपर भी लिया करती थी जिसके बाद वह बालेश्वर जेल में बंद भी रहा था लेकिन वहां से निकलने के बाद उसने प्यार लोक सेवा आयोग की टीचर परीक्षा पर फोकस किया और तीसरे पेज का पेपर लिख कर दिया पेन ड्राइव में क्वेश्चन पेपर लेकर अभ्यर्थियों को लाइन याद कराकर उन्हें आंसर रखवान पुलिस ने अपने की मदद से रेट कर दाहोद दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top