Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राज्य के सभी आईटीआई में शुरू होगी नए विषयों की पढ़ाई

By admin Mar 9, 2024
News Publisher

राज्य के सभी आईटीआई में शुरू होगी नए विषयों की पढ़ाई

दूसरे चरण में 89 आईटीआई को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की तैयारी चल रही है अब राज्य के सभी आईटीआई में नए विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी 60 आईटीआई में हो रही है अभी आधुनिक विषयों की पढ़ाई जबकि 149 आईटीआई पूरे राज्य भर में कार्यरत हैं जिसमें से ₹32000 विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है

देश दुनिया की मौजूदा तकनीक के आधार पर सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिल रहा है आईटीआई उन्नत वाली परियोजना पर 4606 करोड रुपए खर्च कर रही है

राज्य के सभी सरकारी आईटीआई को इस साल सेंटर आफ एक्सीलेंस बना लिया जाएगा पहले चरण में 60 आईटीआई को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है

श्रम संसाधन विभाग ने दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया है इसमें 89 आईटीआई को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की कार्रवाई की जाएगी सेंटर आफ एक्सीलेंस होने के बाद आईटीआई में इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट डिजाइनर एवं डेवलपर कैंप प्रोग्राम सीएनसी मिलिंग प्रोडक्ट डिजाइनर जेनेरिक सहित अन्य आधुनिक विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी इसका सीधा लाभ आईटीआई में पढ़ने वाले लगभग 32000 छात्रों को होगा विभाग अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2022 से ही आईटीआई को अपग्रेड करने का काम चल रहा है इसके तहत लैब और वर्कशॉप बनाए जा रहे हैं भवन निर्माण विभाग के माध्यम से अत्याधु निकले बनाए जा रहे हैं सबसे पहले 20 आईटीआई में ले बानी और बाकी 40 में भवन निर्माण विभाग में बाद में बनाया अब पहले चरण के सभी साथ आईटीआई में लैब बनकर तैयार है और यहां आधुनिक विषयों की पढ़ाई शुरू हो गई है

दूसरे चरण में बाकी 89 आईटीआई को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है करनावर इन आईटीआई में ले बनाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी विभाग की कोशिश है कि अगले साल नए सत्र से सभी आईटीआई में आधुनिक विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाए

आईटीआई को उन्नत करने वाली इस परियोजना पर 46006 करोड़ खर्च हो रहा है आधुनिक विश्व में छात्रों को देश दुनिया की मौजूदा तकनीक के आधार पर प्रशिक्षण मिलेगा भविष्य के लिए तैयार पाठ्यक्रमों के आधार पर आईटीआई में प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी सेंटर आफ एक्सीलेंस बनने के बाद आईटीआई से निकलने वाले छात्रों को रोजगार पाने में सुविधा होगी विभाग को भरोसा है कि इन विषयों में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद राज्य का प्रौद्योगिकी परिदृश्य बदल जाएगा

इन विषयों की होगी पढ़ाई शुरू

उन्नत केंद्र उद्योग 4.0 उत्पादन डिजाइनर और विकास उत्पाद सत्यापन और आभासी विश्लेषण कार्यक्रम और हस्तशिल्प के ड्यूटी चाहिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग 3D प्रिंटिंग आधुनिक आटोमोटिव रखरखाव मुरमत बैट्री इलेक्ट्रिक वाहन प्रशिक्षण आईओटी से संबंधित जो अत्यधिक क्षेत्र में इस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करेंगे और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन मी के साथ प्रक्रिया नियंत्रण और शौचालय पीएलसी स्कोडा उन्नत विनिर्माण और प्रो टाइप वेल्डिंग के साथ औद्योगिक रोबोटिक आधारित वर्चुअल वेल्डिंग और पेंटिंग उन्नत नाल सजी डिजिटल मीटर कृषि और बागवानी सभी केंद्र संचार की लर्निंग प्लेटफॉर्म

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *