राजभर के 5.75 लाख छात्र योजनाओं से इस वर्ष रहेंगे वंचित
बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 5.75 लाख से अधिक छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ किस वर्ष नहीं मिलेगा
इसकी वजह यहां पढ़ने वाले 5.75 लाख से अधिक छात्रों के आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है शिक्षा विभाग ने 5 महीने पहले ही प्रधानाध्यापक को छात्रों के आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया था 5 महीने में 6 बार से अधिक रिमाइंडर भेजा गया था लेकिन प्रधानाध्यापक को नहीं इस पर ध्यान नहीं दिया प्रधानाध्यापक की गलती की सजा छात्रों को मिलेगी जिन स्कूलों के छात्रों के आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन हो रहा है वहां रफ्तार बहुत धीमा है अब कक्षा के हिसाब से छात्रों का आधार कार्ड पंजीकृत किया जा रहा है
शिक्षा विभाग में सरकारी के साथ ही निधि स्कूलों में भी आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन का निर्देश दिया है निजी स्कूल के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज है जबकि सरकारी स्कूलों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की रफ्तार श्रेष्ठ है बिहार के 75000 स्कूलों में पढ़ने के लिए 1.65 करोड़ छात्रों की रजिस्ट्रेशन के लिए 1068 रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाए गए हैं प्रत्येक प्रखंड में दो रजिस्ट्रेशन केंद्र है जहां पर छात्रों को मुक्त में रजिस्ट्रेशन हो रहा है पटना में आधार कार्ड बनाने के लिए 44 केंद्र स्थापित किए गए हैं
समझिए ऐसा क्यों होगा
आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रों का नाम छात्रवृत्ति किताब ड्रेस साइकिल मोबाइल लैपटॉप सहित अन्य योजना की लिस्ट से कट जाएगा शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को बगैर आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन वाले छात्रों का लिस्ट तैयार करने को कहा है लिस्टिंग के बाद ही इन पर कार्रवाई की जाएगी
क्यों जरूरी है आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन
नंबर एक दोहरे नामांकन पर रोक लगेगी गरीब छात्रों को योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का पैसा सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा
आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन होने से निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन की संख्या के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी
आधार कार्ड बनने के बाद सभी बच्चों को ई शिक्षा कोष से जोड़ा जाएगा
जन्म निवास आरती की स्थिति माता-पिता का नाम सहित अन्य जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी
बिहार छात्रों के शैक्षिक स्तर का पता चलेगा इसके मुताबिक भविष्य में नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी
रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिलेगा सरकारी लाभ
माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के बाद ही सरकारी योजनाओं का लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा रजिस्ट्रेशन के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया गया है जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रथम शिक्षक अधिकारी और प्रधानाध्यापक को कहा गया है कि वह रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करें