Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

स्कूल कॉलेज के निरीक्षण के लिए राज्य मुख्यालय से निकले 38 ऑफिसर

By admin Mar 10, 2024
News Publisher

स्कूल कॉलेज के निरीक्षण के लिए राज्य मुख्यालय से निकले 38 ऑफिसर

राज में स्कूल कॉलेज के इंस्पेक्शन को लेकर राज्य मुख्यालय के 38 ऑफिसर जिला स्तर पर तैनात किए गए हैं यह सभी 11 मार्च से 16 मार्च के बीच इंस्पेक्शन पर रहेंगे इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा बिहार प्रशासनिक सेवा एवं बिहार शिक्षा सेवा के ऑफिसर शामिल हैं

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सहपार सचिव सुबोध कुमार चौधरी की हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को सुपौल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनंजय को मधुबनी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को सारण उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को गया माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को नवादा प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा को भागलपुर शोध प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज अपर सचिव संजय कुमार को औरंगाबाद बीएसटी बीपीसीएल के प्रबंध निदेशक सनी सिंह को बांका निदेशक प्रशासन से अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी को जहानाबाद जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को पूर्वी चंपारण अपर सचिव सुनील कुमार को सिवान उप सचिव शाहजहां को किशनगंज

ओएसडी विनीता को अरवल ओएसडी मुकेश रंजन को एरिया ओएसडी सुषमा को पश्चिमी चंपारण ओएसडी श्रीमती आप को पटना के लिए तैनात किया गया है प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सहरसा उपनिदेशक उर्मिला कुमारी को वैशाली संघमित्रा वर्मा को लखीसराय गायत्री शाही को कटिहार संविदा पर नियुक्त विश्वनाथ प्रसाद को समस्तीपुर माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी को मधेपुरा माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अमर भूषण को रोहतास

उपनिदेशक नरेंद्र कुमार को शिवहर आशुतोष को क्रिया विमल ठाकुर को बक्सर उच्च शिक्षा के उपनिदेशक नसीम अहमद को मुंगेर उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ दीपक कुमार सिंह को कैमूर उपनिदेशक दिनेश कुमार चौधरी को दरभंगा शंकर कुमार को पूर्णिया जन शिक्षा की सहायक निदेशक सीमा रानी को जमुई शोध प्रशिक्षण के सहायक निदेशक रमेश चंद्र को सीतामढ़ी भरनी को भोजपुरी के के त्रिपाठी को बेगूसराय शोध प्रशिक्षण उपनिदेशक सत्येंद्र नारायण सिंह को मुजफ्फरपुर मध्यान भोजन के रूपेंद्र कुमार सिंह को शेखपुरा बालेश्वर प्रसाद यादव को नालंदा में तैनात किया गया है

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *