Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

26 अप्रैल तक सरकारी स्कूलों में 21.66 लाख नए बच्चों ने लिया दाखिला

By admin Apr 27, 2024
News Publisher

26 अप्रैल तक सरकारी स्कूलों में 21.66 लाख नए बच्चों ने लिया दाखिला

26 अप्रैल तक राज्य के सरकारी स्कूलों में अब तक 21.66 लाख नए बच्चों ने स्कूलों में नामांकन दिया है या नामांकन की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी 30 जून तक बच्चे अपने स्कूलों में नामांकन ले सकते हैं

राज्य सरकारी स्कूलों में चल रहे विशेष नामांकन अभियान के तहत अब तक 21 लाख नए बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में हो चुका है यह आंकड़ा शिक्षा विभाग में जारी किया है

सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल से विशेष नामांकन अभियान चल रहा है विशेष नामांकन अभियान की यह प्रक्रिया 30 जून तक लगातार चलेंगी इसका नाम प्रवेश उत्सव का विशेष नामांकन अभियान दिया गया है इसके तहत हर प्राइमरी मेरी स्कूल के पोषक क्षेत्र के बच्चों की बाल पंजी बनी है इस डिजिटल करने की योजना है इसके लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है

शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग सेल की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार तक 21 लाख छात्रों का दाखिला हुआ है उनमें से प्राइमरी स्कूल में 27 छात्रों का दाखिला हुआ है जबकि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की बात करें तो अब तक 16 लाख बच्चों ने नामांकन कराया है वही कक्षा नौवीं और दसवीं में 3 लाख से अधिक बच्चों ने अपना नामांकन सरकारी स्कूलों में कराया है जबकि 11वीं 12वीं कक्षा में 2 लाख बच्चों ने अपना नामांकन कराया है

अब तक नामांकित का 21 लाख छात्राओं में एरिया में 20000 अरवल में 34000 औरंगाबाद में 5000 बांका में 9000 बेगूसराय में 7 लाख भागलपुर में 2 लाख भोजपुरी में 77000 बक्सर में 14000 दरभंगा में 21000 पूर्वी चंपारण में 12000 गया में 5000 गोपालगंज में 300000 जमुई में 27 27 हजार जहानाबाद में 11000 किशनगंज में 51000 कैमूर में 8000 कटिहार में 3000 लखीसराय में 7000 मधुबनी में 7000 मुंगेर में 20000 मधेपुरा में 36000 मुजफ्फरपुर में 37000 नालंदा में 9000 नवादा में 23000 पटना में 49000 पूर्णिया में 5000 रोहतास में 10000 सहरसा में 25000 समस्तीपुर में 25000 शिवहर में 17000 से पूरा में 26000 सारण में 17000 सीतामढ़ी में 38000 सुपौल में 3000 सिवान में 4000 वैशाली में 63000 एवं पश्चिमी चंपारण में 49000 छात्राओं ने नए स्कूलों में नामांकन लिया है

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *