सूबे के 43% विद्यार्थी पढ़ाई में है बहुत अच्छे वार्षिक रिजल्ट में हुआ खुलासा
आठवीं तक के 43% छात्र अपनी कक्षा में बहुत ही अच्छा कर रहे हैं वही 45% चार्ज अच्छा कर रहे हैं एक से आठवीं तक के वार्षिक रिजल्ट में निकलकर सामने आई है पिछले 3 साल में इस बार का बेहतर रिजल्ट देखा गया है
2023 में 31% छात्रों का ए ग्रेड तो 55% छात्रों ने बी ग्रेड हासिल किया है यानी 55% छात्रों को 60 से 80% के बीच अंक प्राप्त हुए हैं इस बार दी और ए ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या काफी कम हुई है एक फिर से भी काम छात्रों को ही दी और की ग्रेड मिला है एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा मार्च में हुई थी
अप्रैल से पहले सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी हुआ वहीं अब रिजल्ट की समीक्षा की गई है शिक्षा के अधिकार के तहत पहले से आठवीं तक के छात्रों को फेल नहीं करना है इसके लिए अब तक कोई परीक्षा नहीं ले जाती थी लेकिन ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का स्तर क्या है इन बातों को जानने के लिए वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा होती है