बार प्रभावित क्षेत्रों में 31 अगस्त तक स्कूल रहेगा बंद शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के मध्य नजर जिले के द्वारा क्षेत्र के क्षेत्र स्कूल तत्काल प्रभाव से 21 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए गए हैं
11 क्षेत्र के संबंधित क्षेत्र स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है जिन द्वारा क्षेत्र के स्कूल बंद किए गए हैं उसमें अजमल गोला प्रखंड के रामनगर 11 पंचायत बार प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत बख्तियारपुर प्रखंड के चिरैया रूपेश हरदासपुर दियारा काला दियारा और रुपेश मा जी दानापुर प्रखंड के अकिलपुर गंगाहर हेतनपुर माधवपुर कासिमचक मानस पनपुर बदलापुर हैवेल्स फतुहा प्रखंड के मोमिनपुर मंदिर प्रखंड के गंघरा पतला पतलापुर मोकामा प्रखंड के शिवर तथा पटना सदर प्रखंड के नक्शा तिल दियारा पंचायत के स्कूल श
76 स्कूलों को बंद करने का आदेश की प्रति सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है